हिना खान ने रमजान में क‍िया उमराह

हिना खान ने रमजान के दौरान उमराह किया और इंस्टाग्राम पर अल्लाह का आभार जताया. उन्होंने कीमोथेरेपी के कारण नाखूनों का रंग उड़ने की बात भी बयां की. रॉकी जायसवाल ने उनकी कैंसर लड़ाई में साथ दिया.

एक्ट्रेस हिना खान ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान एक और उमराह किया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस रोमांचक खबर के बारे में भी बताया. उन्होंने उमराह की तस्वीरों के साथ कैप्शन में अल्लाह का आभार जताया.

हिना ने पवित्र शहर से एक और क्लिप पोस्ट की और लिखा, 'आज सुबह मताफ में तहज्जुद और फर्ज..अल्हम्दुलिल्लाह.' साथ ही सुबह 5:13 टाइम स्टैम्प लगाया.

एक्ट्रेस ने मक्का का अपना एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, 'दिल में आरजू जगी, अल्लाह ने कुबूल फरमाई अल्हम्दुलिल्लाह.' उन्होंने पोस्ट पर '6:03 एएम टाइम-स्टैम्प लगाया.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने नाखूनों पर पेंट नहीं लगाया है, लेकिन कीमोथेरेपी के कारण उनके नाखूनों का रंग उड़ गया है.

हिना खान ने फोटो शेयरिंग ऐप पर लिखा, 'ठीक है, आप में से बहुत से लोग मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं, जिनमें मेरी बिल्डिंग के कुछ लोग भी शामिल हैं..मैंने कोई नेल पॉलिश नहीं लगाई है हाहाहाहा..मैं नेल पेंट लगाकर कैसे प्रार्थना कर सकती हूं. थोड़ा दिमाग लगाओ मेरे प्यारे साथियों.'

हिना खान ने फोटो शेयरिंग ऐप पर लिखा, 'ठीक है, आप में से बहुत से लोग मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं, जिनमें मेरी बिल्डिंग के कुछ लोग भी शामिल हैं..मैंने कोई नेल पॉलिश नहीं लगाई है हाहाहाहा..मैं नेल पेंट लगाकर कैसे प्रार्थना कर सकती हूं. थोड़ा दिमाग लगाओ मेरे प्यारे साथियों.'

हिना खान ने आगे कहा, 'नाखूनों का रंग उड़ना कीमोथेरेपी के सबसे आम साइड इफेक्ट में से एक है.

हिना हाल में रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया' के एक एपिसोड में दिखाई दीं. हिना ने एपिसोड के दौरान अपने साथी रॉकी जायसवाल के बारे में बात की, जो कैंसर से उनकी लड़ाई के दौरान उनका सहारा बने रहे.

हिना खान ने बताया, 'मेरे शरीर पर निशान हैं. मेरा ऑपरेशन हुआ है. वह उन निशानों को ठीक करता है. वह उन्हें मुझसे ज्यादा ध्यान से देखता है.

वह मुझसे पूछता है, 'आज कैसा है? क्या कुछ बेहतर है?' मेरे लिए खुद को देखना मुश्किल है, लेकिन वह तुरंत देखता है. वह बाथरूम जाता है, रोता है और वापस आता है. वह मेरे सामने रोता भी नहीं है. वह मुझसे पहले से भी ज्यादा प्यार करने लगा है.' (फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

click here to new story