'Ahmedabad International Flower Show - 2025' पीएम मोदी ने साझा की झलकियां
गुजरात में इस समय इंटरनेशनल फ्लावर शो का आयोजन किया गया है. जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को साबरमती रिवरफ्रंट पर इंटरनेशनल फ्लावर शो का उद्घाटन किया था. यह 22 जनवरी तक आगंतुकों के लिए खुली रहेगी.
अहमदाबाद में आयोजित इंटरनेशनल फ्लावर शो में पिछले साल का रिकॉर्ड टूट सकता है. पिछले वर्ष लगभग 20 लाख लोगों ने शो का आनंद उठाया था.
पिछले साल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज कराया गया था. जिसमें 400 मीटर लंबी फूलों की दीवार आकर्षण का केंद्र बना था.
‘साबरमती रिवरफ्रंट’ पर पहली बार 2013 में इंटरनेशनल फ्लावर शो का आयोजन किया था. उस समय नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे.
इस शो को छह जोन में बांटा गया है. जिसमें 50 प्रजातियों के 10 लाख से अधिक फूल और मिट्टी की 30 से अधिक मूर्तियां प्रदर्शित की गई हैं.
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, शनिवार व रविवार को प्रवेश शुल्क 100 रुपये और सोमवार से शुक्रवार तक 70 रुपये है.
इस बार के फ्लावर शो को टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है. आयोजन स्थल पर सभी जगह पर क्यूआर कोड लगाया गया है.
जिसे स्कैन कर लोग फूलों, मिट्टी की मूर्तियों और जोन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. जिसमें ऑडियो गाइड की मदद से जानकारी दी जाएगी.