आपके सपने, हमारी प्लानिंग: मोहसिन खान से पाएं बेहतरीन वेडिंग एक्सपीरियंस

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  [email protected] | Date 15-12-2024
Your dreams, our planning: Get the best wedding experience from Mohsin Khan
Your dreams, our planning: Get the best wedding experience from Mohsin Khan

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 
 
विवाह एक नए जीवन की शुरुआत है. और जिंदगी में इस नए अध्याय की शुरुवात हर कोई खास चाहता है. अपनी शादी को लेकर सबके अपने सपने और ख्वाईशें होती है. जिसे साकार करता है एक वेडिंग प्लानर. पर्सनलाइज्ड और एक्सपेरीमेंटल शादियों के चलन ने वेडिंग प्लेनर्स को नए जमाने के कारोबार को अपने पैर जमाने में मदद की है. जिसका जीता जागता उदाहरण हैं मोहसिन खान, जो Vivah Luxury Weddings, के द्वारा लोगों की ड्रीम वेड्डिंग्स कराते हैं. दरअसल मोहसिन खान डेस्टिनेशन वेडिंग प्लानर हैं. जो देश और विदेश में लोगों की शादियों की सभी तैयारियां करते हैं. 

मोहसिन खान कहते हैं कि शादी में लोग अब लोग नई-नई चीजों पर पैसे खर्च कर रहे हैं. उदाहरण के लिए नई पीढ़ी के जोड़े कॉकटेल मिक्सिंग, गेमिंग सेशन, वेन्यू पर टॉप अप रेस्तरां स्थापित कर रहे हैं. कई जोड़े थीम वाले वेलकम डिनर भी पेश कर रहे हैं जो कि पश्चिमी अवधारणा है. 
 
CAIT के अनुमानों के मुताबिक नवंबर-दिसंबर में 48 लाख शादियां होने वाली हैं जिससे 6 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा. भारत में रिटेल सेल में शादियों का बड़ा हिस्सा होता है. इससे कारोबार में वृद्धि की उम्मीद है. 
 
 
 
पिक्चर परफेक्ट शादी की जिम्मेदारी 
 
मोहसिन खान कहते हैं कि डेस्टिनेशन हो या थीम वेडिंग आजकल फिल्मी और ड्रीम मैरिज का चलन है. लोकेशन से लेकर ब्राइड एंट्री तक एकदम पिक्चर परफेक्ट.. कपड़े कलर कॉर्डिनेटेड और डांस के लिए कोरियोग्राफी कोआर्डिनेटेड, मेकउप आर्टिस्ट, ये सब इतना प्लान्ड कैसे होता है, क्योंकि शादी वाले घर में हज़ार काम होते हैं? आजकल दूर रह रहे रिश्तेदारों, चाचा- मामा, फूफा की जगह ये सब तैयारी कर रहे हैं वेडिंग प्लानर.
 
हम सभी जानते हैं कि शादी की तैयारी करना कोई छोटा-मोटा काम नहीं है खासकर आज के जमाने जहां सब कुछ पिक्चर परफेक्ट होना जरूरी है. इसके लिए प्लानिंग करना, बजट बनाना, मेहमानों को बुलाना और खान-पान, टेंट, साज-सज्जा समेत सैकड़ों इंतजाम करना किसी के लिए भी सिरदर्द बन सकता है. अगर दोनों पार्टनर नौकरीपेशा हैं या बिजनेस से जुड़े हैं तो यह और भी कठिन टास्क हो जाता है. कुछ लोग डेस्टिनेशन वेडिंग भी पसंद करते हैं, जिसका इंतजाम करना और भी जटिल काम है. 
 
लेकिन अगर आप एक वेडिंग प्लानर अपनी शादी के लिए अपॉइंट  कर लें तो सब कुछ बहुत आसान है या यूँ कहें कि आपको बस पैसा फेंकना है और तमाशा दिखाने वाला होगा वेडिंग प्लानर. 
 
 
 
थाईलैंड में भारतीय शादियां सस्ती 

मोहसिन खान कहते हैं कि थाईलैंड में भारतीय शादियां सस्ती हो रही. लोग अब  ज्यादा करने लगे हैं. यहां 60 प्रतिशत भारतीय डेस्टिनेशन शादियां भारतीयों की ही थीं. वहीं कुछ शादियां विदेशी भारतीय परिवारों द्वारा की जाती है. वहां फूलों की अच्छी मंडी है. वहां शादियों और हनीमून मनाने वालों को टारगेट करते हुए 600 बिलियन-700 बिलियन baht (US$16 बिलियन- $19 बिलियन) के बीच टूरिज्म रेवेन्यू बढ़ावा देने की उम्मीद इस साल की. थाईलैंड एक बेहतरीन डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट है. 
 
एक वेडिंग प्लानर आपका पैसा बचा सकता है: मोहसिन खान

मोहसिन खान कहते हैं कि एक वेडिंग प्लान अक्सर आपकी योजना बनाने की प्रक्रिया के दौरान आपके लिए की गई बचत के आधार पर अपनी लागत को संतुलित कर सकता है. वेडिंग प्लानर के पास कनेक्शन होते हैं, वे सबसे अच्छे सौदे जानते हैं और पहचान सकते हैं कि कब कोई चीज़ अपनी कीमत के लायक है या आपको आगे बढ़ जाना चाहिए.
 
वे शादी से जुड़ी सभी चीज़ों में बजट के मामले में माहिर होते हैं. वे जानते हैं कि उचित समय पर विक्रेताओं से कैसे बातचीत करनी है और हर जगह सबसे अच्छी कीमत पर सबसे अच्छी गुणवत्ता प्राप्त करनी है. वे आम तौर पर उन कंपनियों से व्यापार छूट भी प्राप्त करते हैं जिनके साथ उनके अच्छे संबंध हैं. कुछ प्लानर उन छूटों को सीधे आप तक पहुँचाएँगे ताकि और भी ज़्यादा बचत हो सके. 
 
 
 
कब बढ़ता है वेडिंग प्लानर्स का काम
 
मोहसिन खान कहते हैं कि, अब वेडिंग इन इंडिया कॉन्सेप्ट शुरू हो गया है, इससे पूरे साल ही शादियां होती रहती हैं. अगर इंटरनेशनल क्लाइंट होते हैं तो वो साल भर में कभी भी शादी करते हैं. वैसे भारत में ज्यादातर लोग अक्टूबर से मार्च के बीच में ही शादी करते हैं. उसके बाद जून-जुलाई में शादियां होती हैं. फिर अगस्त सितंबर में भी शादियों का सीजन आता है. ये तीन सीजन शादियों के लिए आते हैं. और कुछ स्पेसिफिक डेट्स बहुत हैवी होती हैं.
 
मोहसिन खान बताते हैं, पंडित साल में नवंबर दिसंबर में शादियों के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त निकालते हैं. पूरा नवंबर हमेशा ही बुक होता है. नवंबर में तो डेट इतनी क्लैश होने लगती है कि हमें ही प्रॉब्लम हो जाती है. तुलसी विवाह के समय भी खूब शादियां होती हैं. उसके बाद लोहड़ी के बाद खुलता है. फिर फरवरी में भी खूब शादियां होती हैं.
 
 
 
दोनों परिवारों को मैनेज करते प्लानर

इवेंट डिजाइनर मोहसिन खान कहते हैं कि, शादियों में फूफा-चाचा भी खूब नाराज होते हैं. ऐसे में हम दोनों के बीच ब्रिज बनाकर चलते हैं, हमें दोनों को ही संभालना होता है. बहुत सारे बच्चे ऐसे हैं, जो बाहर सेटल हो गए हैं. उनके पेरेंट्स यहां पर हैं या फिर दूल्हा-दुल्हन में कोई एक विदेशी है और कोई एक भारतीय है. अब हमने कॉन्सेप्ट ऐसा कर दिया है कि आप भारत आएं और भारतीय कल्चर को देखें जिससे भारतीय इकोनॉमी भी बढ़े. इसको ध्यान में रखते हुए डेस्टिनेशन वेडिंग पर ज्यादा फोकस करती हूं.
 
मोहसिन खान कहते हैं कि, क्योंकि डेस्टिनेशन वेडिंग में लड़के और लड़की वाले मिलकर शादी करते हैं. प्लानर दोनों परिवारों के बीच एक ब्रिज की तरह काम करते हैं. दोनों को ही हैंडल करते हैं एक प्लेटफार्म पर लाते हैं. दो परिवारों के विचार, परम्पराएं, ट्रेडीशन, रिचुअल अलग-अलग होते हैं दोनों को मैनेज करना होता है.
 
 
 
 
वेडिंग प्लानर के रोल के लिए फिट हैं मोहसिन खान 

मोहसिन खान अब तक ओमान, बेहरीन, थाईलैंड, गोवा, राजस्थान, आदि इंटरनेशनल और नेशनल डेस्टीनेशन वेडिंग सफलतापूर्वक करा चुके हैं. पहले बैंकर रहे मोहसिन खान ने साल 2010 के अंत में वेडिंग प्लानिंग कंपनी शुरू की जिसका नाम है Vivah Luxury Weddings. मोहसिन खान अब वेडिंग प्लेनर के रूप में एक सफल उद्यमी बन गए हैं. मोहसिन खान की स्पेशलिटी ये हैं कि उनके पास शादी में इस्तेमाल होने वाली हर एक चीज़ की बारीक जानकारी मौजूद है और वे किसी भी जगह किसी भी थीम की डेस्टीनेशन वेडिंग करा सकते हैं. 
 
 
 
 
मोहसिन खान ने बताए ट्रेंडिंग वेडिंग थीम 
 
मोहसिन खान ने बताया कि आजकल शादी के लिए ईको फ्रेंडली वेडिंग थीम, राजस्थानी वेडिंग थीम, बीच वेडिंग थीम, राजशाही वेडिंग थीम, फेयरी टेल वेडिंग थीम, वेडिंग टेकओवर ज्यादा ट्रेंड में हैं. हालांकि हमारा काम है कि हम आपकी शादी का आयोजन ऐसा करें कि आपके जीवन के सबसे यादगार पल विवाह को आप लाइफटाइम न भूले. 
 
कम बजट की शादियों में वेडिंग प्लानर के लिए क्या चुनौतियाँ होती हैं?

मोहसिन खान कहते हैं कि कम बजट की शादियों में लोगों की ख्वाहिशें उसी लिमिटेड बजट में पूरा करना हमारे लिए एक चेलेंज होता है. क्योंकि वहां रिश्तेदार और शादी के मेजबान हमसे कम पैसों में भी ताजमहल जैसी शादी की डिमांड करते हैं. शादी एक बार होती है, लोग उसमें अपना तन, मन, धन सब लगा देते हैं. ऐसे में हमारा काम और ज्यादा बढ़ जाता है.
 
वेडिंग प्लैंनिंग में कितना मुनाफा, कितनी मुसीबत ?

इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े सभी लोग ये मानते हैं कि ये काम बहुत स्ट्रेसफुल है. आपको इवेंट शुरू होने से आखरी मोमेंट तक खड़े रहना पड़ता है. छोटी सी भी चीज इधर से उधर हो गई तो उससे एक फंक्शन खराब भी हो सकता है. अगर 2 दिन का इवेंट है तो आप दो दिन बैठ नहीं सकते, आपको इवेंट में पूरी ड्यूटी करनी होती है.
 
फंक्शन हिट हो गया तो रिवॉर्ड भी उसी हिसाब से मिलते हैं. वहां पर तो आपकी तारीफ होती ही है और इसके बाद आपको और काम मिलने लग जाते हैं. एक इवेंट प्लानर की चेन यहीं से बनती है. एक काम के बाद दूसरा काम मिलता है और फिर ऐसे ही आपको काम मिलने लगता है. अगर क्लाइंट आपसे खुश हो जाते हैं तो अपने चार रिश्तेदारों को आपसे ही काम कराने के लिए कहते हैं. ऐसे में आपको एक ही फैमिली में काफी दिन तक काम मिलता रहता है.
 
 
 
एक शादी में कितना खर्च ?

मोहसिन खान कहते हैं कि शादी का बजट क्लाइंट टू क्लाइंट डिपेंड करता है. भारत में शादी केवल शादी नहीं होती बल्कि वह एक इमोशन होता है. बच्चा पैदा होने के साथ ही एक इमोशन कनेक्ट हो जाता है. सबके अपने ड्रीम शुरू हो जाते हैं. हम उस ड्रीम को रियलिटी में लेकर आते हैं लेकिन बजट के हिसाब से ताकि परिवार को ये ना फील हो कि वह बहुत प्रेशर में हैं.
 
अनंत अंबानी की शादी के फंक्शन तो पूरी दुनिया ने देखे वो शादी तो करोड़ों में हुई है. हम नॉर्मल परिवारों की शादियां कराते हैं. मिडिल क्लास का बजट भी 40 से 50 लाख तक का होता है. वहां से करोड़ तक के बीच में कोई अंतर नहीं रह गया है.
 
लंबे वक्त से इवेंट्स के बिज़नेस में रहने वाले मोहसिन खान कहते हैं कि अब तो 7 लाख से बेसिक शादी होना शुरू होती है, 20 से 30 लाख में थोड़ी अच्छी फिर लैविश शादी करना चाहते हैं तो उसमें 80 लाख से 1 करोड़ रुपए तक लग जाते हैं. 
 
और अल्ट्रा लैविश के लिए तो करोड़ो से ऊपर भी पैसे का कोई छोर नहीं क्योंकि उसमें बड़े-बड़े आर्टिस्ट आते हैं. उनकी फीस ही बहुत महंगी होती है. लग्जरी होटल भी किए जाते हैं. डेस्टिनेशन वेडिंग का अपना अलग खर्चा होता है.
 
 
 
बिना वेडिंग प्लेनर की शादी में भी लें वेडिंग प्लेनर की सलाह 
 
भारत में एक आम आदमी अपनी कुल जमा पूंजी का 20% शादी में खर्च कर डालता है. आजकल वेडिंग प्लानर हायर करने का चलन बढ़ा है तो यह खर्च कुछ और भी बढ़ सकता है.
 
मोहसिन खान कहते हैं कि अगर आपकी शादी के बजट में वेडिंग प्लेनर की फीस का भुगतान होना मुश्किल है, लेकिन आप शादी अपनी मन चाही तरीके से करना चाहते है तो आपको अलग-अलग वेडिंग प्लेनर को घर बुला कर उनसे सलाह मशवरा कर लेना चाहिए. वे आपको सही सलाह देंगें कि आपको कोनसी चीज कहा ठीक मिलेगी और कहा आपका काम अच्छा हो सकता है, कहा आपका पैसा बच सकता है. किसी की डेकोरेशन आपको पसंद आएगी, तो किसी की केटरिंग, किसी का वेन्यू तो किसी की मैनेजमेंट. 
 
ऐसे आप खुद ही अपनी शादी के वेडिंग प्लेनर बन सकते हैं. बशर्ते इसमें आपको और आपके परिवार को थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ेगी. जो एक वेडिंग प्लानर करता है. 
 
 
 
वेडिंग प्लानर है बेस्ट करियर ऑप्शन: मोहसिन खान

मोहसिन खान के मुताबिक इस फील्ड की बेहतर समझ और अच्छा वेडिंग प्लानर बनने के लिए आपको वेडिंग प्लानिग और इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े कोर्स करने चाहिए. जिसमें डेकोरेशन, मनोरंजन, फोटोग्राफर, वेन्यू, केटरिंग, मेकउप आदि अलग-अलग क्षेत्रों पर आधारित विवरण के साथ चैप्टर्स होंगें जिनका आपको अध्यन करना होगा.


Rekhta App: Another gift to Urdu lovers
इतिहास-संस्कृति
Rekhta: A story beyond the website
इतिहास-संस्कृति
Astrology in Islamic Viewpoint
इतिहास-संस्कृति