कोचिंग की दुनिया में नई क्रांति: खान सर के बाद अब वली रहमानी की पहल

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 04-11-2024
New revolution in the world of coaching: After Khan Sir, now Wali Rehman's initiative
New revolution in the world of coaching: After Khan Sir, now Wali Rehman's initiative

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली 

सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए अपील कर करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से पश्चिम बंगाल में आधुनिक सुविधाओं से लैस एक आलीशान स्कूल का निर्माण करने वाले "उम्मीद फाउंडेशन" के सचिव वली रहमान अब शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं.

उन्होंने 15 अक्टूबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर "कलाम लर्निंग सेंटर" (KLC) नामक एक कोचिंग सेंटर की शुरुआत की है, जो छात्रों को सस्ती दरों पर नीट, आईआईटी और अन्य फाउंडेशन कोर्सेज की तैयारी कराएगा.

सस्ती कोचिंग और 50 करोड़ की स्कॉलरशिप का ऐलान

वली रहमान ने अपने सोशल मीडिया वीडियो में दावा किया कि वे 50 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप देने जा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह स्कॉलरशिप कैसे और किस तरह वितरित की जाएगी. उनका उद्देश्य देशभर के हजारों गरीब मुस्लिम बच्चों को सस्ती शिक्षा उपलब्ध कराकर उन्हें डॉक्टर कलाम जैसे महान व्यक्तित्व के रूप में विकसित करना है.

उनके अनुसार, नीट की कोचिंग मात्र 25 रुपये सालाना शुल्क पर, आईआईटी की कोचिंग 3000 रुपये में, और जामिया, एएमयू तथा फाउंडेशन कोर्सेज 30 रुपये सालाना में कराए जाएंगे. ये कोर्स 5वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए उपलब्ध होंगे और इच्छुक छात्र KLC की वेबसाइट या गूगल स्टोर से एप डाउनलोड करके पंजीकरण करा सकते हैं.
coching
ऐप और वेबसाइट की स्थिति

हालांकि, इस संवाददाता ने जब KLC की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करने की कोशिश की, तो पता चला कि वेबसाइट अभी "अंडर कंस्ट्रक्शन" है. एप डाउनलोड करने पर यह जानकारी मिली कि JEE कोर्स की असल फीस 8000 रुपये है, पर फिलहाल इसे 2999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. इसी तरह, जामिया-एएमयू के एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी की वास्तविक फीस 1999 रुपये है, लेकिन अभी यह 300 रुपये में उपलब्ध है.
coching
 

टीचिंग स्टाफ और कोचिंग का मॉडल

वली रहमान के वीडियो और एप से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि KLC के लिए कौन से शिक्षक बच्चों को कोचिंग देंगे, जिससे छात्रों को विश्वास हो और वे इस कोचिंग सेंटर में दाखिला लेने के लिए प्रेरित हों. एप में सिर्फ वली रहमान और एक गणित शिक्षक आसिफ इकबाल की तस्वीरें दिखाई गई हैं, जो नीट की तैयारी के दौरान मैथ की कोचिंग देंगे.

इससे यह सवाल खड़ा होता है कि क्या KLC देशभर में पहले से प्रसिद्ध कोचिंग संस्थानों, जैसे कि खान सर के "खान ग्लोबल स्टडीज" के सामने टिक पाएगा ? खान सर का कोचिंग सेंटर देश-विदेश में सस्ती कोचिंग के लिए जाना जाता है, जहां से ऑनलाइन और ऑफलाइन 10 मिलियन से अधिक छात्र जुड़े हुए हैं और 185 प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं.
coching
खान ग्लोबल स्टडीज का मुकाबला

खान ग्लोबल स्टडीज यूपीएससी की पिलिमिनरी और मेन्स की आफ लाइन तैयारी के एवज में 79,500 रूपये सालाना फीस लेता है. ऐसे ही कुछ और आफ लाइन कोर्स को छोड़ दें तो बाकी कोर्स की कोचिंग कराने के बदले नाम मात्र फीस लिया जाता है. मसलन आरआरबी-एएलपी-टेक की आन लाइन कोचिंग कराने की फीस 199 और यूपीएससी आरओ-एआरओ की कोचिंग कराने के बदले 499 रूपये फीस ली जाती है.

 ऐसे में वली रहमान के KLC का यह मुकाबला कितना सफल होगा, यह देखना दिलचस्प होगा. हालांकि, उनके वीडियो और एप से यह स्पष्ट नहीं है कि KLC ऑनलाइन कोचिंग देगा या ऑफलाइन. लेकिन एप को देखकर ऐसा लगता है कि यह मुख्य रूप से ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करेगा.
khan
निचले तबके के बच्चों के लिए बड़ी उम्मीद

इन तमाम सवालों और अनिश्चितताओं के बावजूद, एक बात तो स्पष्ट है कि शिक्षा से वंचित गरीब तबके के बच्चों के लिए वली रहमानी का यह प्रयास एक बड़ी उम्मीद लेकर आया है. यदि KLC अपने दावों के अनुसार सस्ती और गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्रदान करता है, तो यह उन बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है, जो आर्थिक कारणों से बेहतर शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. 

ALSO READ कोलकाता के वली रहमानी निर्धन बच्चों में शिक्षा से अफ़सर बनने की जगा रहे उम्मीद