मुन्ना खालिद का शानदार प्रदर्शन: बहरीन पैरा बैडमिंटन में दो कांस्य पदक, दुनिया में दसवें स्थान पर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 21-12-2024
Jamia's Munna Khalid won two bronze medals at Bahrain Para Badminton International 2024, made it to the world
Jamia's Munna Khalid won two bronze medals at Bahrain Para Badminton International 2024, made it to the world

 

आवाज द वाॅयस/नई दिल्ली

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पीएचडी छात्र मुन्ना खालिद ने बहरीन पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2024 (लेवल-1) में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक जीते. यह चैंपियनशिप बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) द्वारा 11 से 15 दिसंबर 2024 तक बहरीन के मनामा शहर में आयोजित की गई थी. इस उपलब्धि के बाद मुन्ना खालिद ने विश्व स्तर पर दसवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है.

 ध्यान देने योग्य है कि केवल शीर्ष बारह रैंक वाले खिलाड़ी ही लेवल-1 टूर्नामेंट में भाग लेने के पात्र होते हैं. खालिद ग्रुप मैचों में लगातार जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचे, लेकिन उन्हें अंततः एकल और मिश्रित युगल दोनों स्पर्धाओं में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

इससे पहले, सितंबर में खालिद ने इंडोनेशिया पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2024 में दो कांस्य पदक जीतकर शानदार सफलता हासिल की थी. जुलाई में उन्होंने युगांडा पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर एक शानदार पदक संग्रह किया. इसके अतिरिक्त, दिसंबर 2023 में खालिद ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स में भी एक कांस्य पदक जीता था.

अब तक, खालिद ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल नौ अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं, जिनमें दो स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं.जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति प्रो. मजहर आसिफ और खेल एवं खेलकूद विभाग के मानद निदेशक प्रो. नफीस अहमद ने खालिद को उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

प्रो. आसिफ ने कहा कि खालिद ने न केवल एक शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में अपनी योग्यता साबित की है, बल्कि जामिया को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर भी स्थापित किया है.इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए खालिद ने कहा कि उनकी आकांक्षा आगामी एशियाई खेलों और पैरालिंपिक में देश के लिए पदक हासिल करना है.

वर्तमान में खालिद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से हिंदी साहित्य में पीएचडी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.एससी. (ऑनर्स), एमएसडब्ल्यू और एम.ए. हिंदी की पढ़ाई पूरी की है.