आवाज द वाॅयस/अलीगढ़
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के डॉ. जियाउद्दीन अहमद डेंटल कॉलेज के छात्रों ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का झंडा बुलंद किया है. विश्व ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी दिवस के अवसर पर राजस्थान डेंटल कॉलेज, निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर द्वारा आयोजित अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में जेड.ए. डेंटल कॉलेज के स्नातकोत्तर छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने संस्थान का नाम रोशन किया.
ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग की जूनियर आर II डॉ. सिदरा (Dr. Sidra (JR II) और जूनियर आर I डॉ. साहला Dr. Sahla (JR I) ने पोस्टर प्रेजेंटेशन श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल किया.
दोनों छात्रों ने अपने गहन शोध और प्रभावशाली दृश्य संचार कौशल से निर्णायकों और दर्शकों को प्रभावित किया. उनके पोस्टर ने विषय की वैज्ञानिक गहराई और प्रस्तुति के रचनात्मक दृष्टिकोण का बेहतरीन समन्वय प्रस्तुत किया.
स्लोगन लेखन में भी बाजी मारी
प्रतियोगिता के स्लोगन लेखन खंड में जूनियर आर I डॉ. निएन्गबोई गंगटे Dr. Niengboi Gangte (JR I) ने अपनी रचनात्मकता और सशक्त अभिव्यक्ति क्षमता का परिचय देते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया. उनके स्लोगन ने ओरल हेल्थ अवेयरनेस के प्रति एक सशक्त संदेश दिया, जिसे निर्णायकों ने अत्यधिक सराहा.
विभागाध्यक्ष का व्याख्यान: शैक्षणिक गरिमा को नई ऊंचाई
प्रतियोगिता के दौरान जेड.ए. डेंटल कॉलेज के ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर डॉ. प्रद्युम्न वर्मा को विशेष अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया. निम्स डेंटल कॉलेज, जयपुर में "प्रीमैलिग्नेंट लेसियन: द एल्गोरिदम ऑफ़ देयर मैनेजमेंट" विषय पर दिए गए उनके व्याख्यान ने उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को गहन नैदानिक अंतर्दृष्टि प्रदान की.
प्रो. वर्मा ने इस अवसर पर छात्रों की उपलब्धियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा,"हमारे छात्रों का समर्पण और कड़ी मेहनत हमारे विभाग की अकादमिक गुणवत्ता का प्रत्यक्ष प्रमाण है. राष्ट्रीय स्तर पर मिली यह पहचान न केवल छात्रों के भविष्य को संवारती है बल्कि हमारे कॉलेज की प्रतिष्ठा को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाती है."
एएमयू में जश्न का माहौल
छात्रों की इस शानदार उपलब्धि से जेड.ए. डेंटल कॉलेज में उत्साह का माहौल है. विभाग के शिक्षकों और सहपाठियों ने विजेता छात्रों को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की.
जेड.ए. डेंटल कॉलेज लंबे समय से ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध के लिए जाना जाता रहा है। हालिया उपलब्धि ने कॉलेज की इस प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है.